शनिवार, 7 जून 2014

उसको फैलाना था पूरी दुनिया में ज़हर

उसको फैलाना था पूरी दुनिया में ज़हर,तो उसने
एक मासूम बच्चे के खाने में ज़हर घोल दिया है||


वो ईशा हो या सुकरात या गाँधी,उसे दुनिया ने ,
सूली पे चढ़ाया है, जिसने भी सच बोल दिया है||


अभी तक जो बेचारे हवा के रहमों-करम पर थे,
अब उन परिंदों ने भी अपना पर तोल लिया है||


चले थे बंद कर आँखे जो लोग,रहबर के यकी पर,
कुछ देर से सही,उन सबने आँखें खोल लिया है ||


आफताब का इन्तेजार कैसा, तीरगी जैसी भी हो,
अब जुगनुओं ने जानबुझकर ये जंग मोल लिया है||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें